Hours : Mon To Sat - 10AM - 04PM, Sunday Closed

Notice

Date 03/11/2023

परीक्षा संबंधी सूचना । सत्र 23 से 27  में नामांकित  सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि उनकी पहला सेम( SEM 1)  की परीक्षा महाविद्यालय में 06 नवंबर से आयोजित है , महाविद्यालय में उपस्थित होकर   परीक्षा कार्य क्रम की जानकारी प्राप्त कर लिया जाए ,परीक्षा से पूर्व  अपना पंजीयन प्रपत्र विभाग से प्राप्त कर लें  । पंजीयन के बगैर परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा । ध्यान रहे  यह विश्व विद्यालय निर्देशित परीक्षा है जो तीस अंक का होगा  इसका प्राप्त अंक  विद्यार्थी के  आगामी परीक्षा में जुड़ जाएगा । इसलिए लापरवाही  न करे  ,ध्यान से प्रश्न पत्र पढ़कर उसका उतर दिया जाय  ,प्राचार्य राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू रोहतास।।



Date 19/10/2023

राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू रोहतास में नामांकित सभी कोटि एवम् सत्र के विद्यार्थियों  एवम उनके अविभावको को सूचित किया जाता है  आपको बार बार सूचना देने के बाद  भी आप लापरवाही कर रहे है तथा नियमित रूप से महाविद्यालय में उपस्थित नहीं हो रहें हैं , वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा होने के बाद भी  प्रति दिन   30 से 40  सामान्य कोर्स  तथा 20 क्लास वोकेशनल कोर्स में चल रहे है , इसलिए आप को अंतिम रूप से चेतावनी दी जाती है कि आप सभी नियमित रूप से महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपने विषय से संबंधित  विभाग में जाकर निर्धारित समय से पढ़ाई करें ,अनुपस्थित रहने वाले  विद्यार्थी का नामांकन रद्द कर दिया जाएगा ,नामांकन शुल्क की वापसी भी नही होगी । आप सभी पुनः सूचित हो कि  सामान्य कोर्स के छात्र एवम् छात्रा के लिए dress निर्धारित है ,छात्र के लिए स्काई ब्लू शर्ट एवम् नेवी ब्लू पैंट  दोनो प्लेन । छात्रा के लिए स्काई ब्लू समीज एवम् नेवी ब्लू सलवार एवम् दुपट्टा । दुर्गा पूजा के बाद पढ़ाई के अलावा आप बिना ड्रेस के महाविद्यालय की सुविधा  से वंचित रह जायेंगे । डॉ अशोक कुमार सिंह प्राचार्य राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू रोहतास ।।


Date 17/10/2023

राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू रोहतास में नामांकित सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि राज्य सरकार एवम् विश्व विद्यालय के निर्देशानुसार तीन दिन अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थी का नामांकन समाप्त कर दिया जाएगा ,इसलिए प्रति दिन महाविद्यालय में उपस्थित होकर पढ़ाई करें एवम् उपस्थिति का अनुपालन करें । पुनः सूचित हो कि 30 अक्टूबर 23 से महाविद्यालय में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित है , आप लोग भाग लेकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करें ,। आप सभी स्वास्थ्य रहे । डॉ अशोक कुमार सिंह प्राचार्य राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू रोहतास,बिहार ।List ऑफ़ game



आवश्क सूचना

Date 19/09/2023

सत्र 2023-2027 के छात्र - छात्राओं को सूचित किया जाता है की माइनर कोर्स एम. डी. सी, AEC (MIL), SKILL ENHANCEMENT कोर्स AND वैल्यू एडेड कोर्स अपने स्टूडेंट लॉगिन से लोड करने से पहले सम्बंधित विभाग के H. O. D से सम्पर्क और जानकारी प्राप्त करके ही कोर्स लोड करे |

डॉ अशोक कुमार सिंह

प्रधानाचार्य

राधा शांता महाविद्यालय

तिलौथू, रोहतास





Date 11/09/2023

आवश्यक सूचना

स्नातक सेमेस्टर 1

राधा शांता महाविद्यालय मे नामांकित सभी छात्र-छात्राओ को सूचित किया जाता है कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के निर्देशानुसार नियमित रूप से कक्षा मे भाग लेना एवं अध्ययन करना आवश्यक है । 

सावधान 75% से कम उपस्थिति होने पर आपका नामांकन रद्द कर दिया जायेगा ।

प्राचार्य 

राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू रोहतास 

मो0 9431843111




Date 01/05/2022

 राधा शांता महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि जो पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का आवेदन किये हैं वे यथाशीघ्र  महाविद्यालय में सम्पर्क करें और उससे  सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर लें।इसे आवश्यक समझें।